राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने की पुतिन से बात, यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी बताई, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से पहली बार बातचीत की है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच 7 नवंबर को बात हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति कायम करने को लेकर बातचीत की। ट्रम्प ने पुतिन को यूक्रेन जंग को और आगे न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी की भी याद दिलाई।
पुतिन ने ट्रम्प को चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि रूस, अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूरोप में शांति कायम रखने पर भी चर्चा की। हालांकि, दोनों ही देशों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रम्प पहले भी यूक्रेन जंग को तुरंत खत्म करने को लेकर दावे करते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि वे इसे कैसे खत्म करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे जंग रोकने के लिए रूस के जीते इलाके उसी के पास रहने देना चाहते हैं।
ट्रम्प के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने एक ईमेल में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दुनियाभर के नेता जानते हैं कि ट्रम्प फिर से अमेरिका को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। यही वजह है कि उन्होंने ट्रम्प के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए उनसे बातचीत शुरू कर दी है।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

      रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…

    प्रधानमंत्री मोदी 27 दिसंबर को 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्डों के ई-वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे

    स्वामित्व योजना 2 करोड़ संपत्ति कार्ड के मील के पत्थर को पार करेगी; इससे 50 हजार गांवों को लाभ होगा और संपत्ति अधिकारों को बढ़ावा मिलेगा नई दिल्ली . प्रधानमंत्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *