Tuesday, September 17

छत्तीसगढिय़ा खेलों को पहचान दिलाने एक नई परम्परा की शुरुआत- विधायक प्रकाश नायक


तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का हुआ समापन
विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल


रायगढ़, 26 नवम्बर 2022/ विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक ने आज रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के समापन अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर समापन समारोह में सेंट जेवियर और इंडियन स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
विधायक श्री नायक ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के खेलों को सामने लाने और पहचान दिलाने की एक नई परम्परा की शुरुआत की गई है, जो सराहनीय है। जिसमें सभी आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीत भी  हासिल की। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए राज्य स्तर के प्रतियोगिता में जीत कर जिले और विकासखंड  का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती जानकी काटजू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री निराकार पटेल, पूर्व सभापति श्री सलीम नियारिया, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, जिला पंचायत से श्री चंद्रेश टांक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन के साथ इस कार्यक्रम के आयोजन में जिंदल उद्योग प्रबंधन का प्रमुख सहयोग रहा।
शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय आयोजन का आज अंतिम दिन रहा। जिसमें आज 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुषों ने भाग लिया था। आज रस्साकसी, पिट्टूल, संकली, गिल्ली डंडा, बांटी, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खोखो, भौंरा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, लंबी कूद एवं 100 मीटर दौड़ आयोजित किया गया था। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के सभी विजेता खिलाड़ी अब संभाग स्तरीय विविध प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
ये रहे विजेता
100 मीटर दौड़ 40 आयु वर्ग से अधिक में पुरूष वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड के विनोद गुप्ता, द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड के त्रिभूवन सिंह पावर एवं तृतीय-पुसौर विकासखण्ड के लक्ष्मण सिदार रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड की कविता चौहान, द्वितीय-रायगढ़ विकासखण्ड के ज्योति सिंह एवं तृतीय-रायगढ़ से पूर्णिमा राठिया रही। कबड्डी महिला वर्ग में प्रथम-घरघोड़ा, गेड़ी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-तमनार विकासखण्ड के चंद्रशेखर पटेल, द्वितीय-लैलूंगा से वृत सिंह राठिया तथा तृतीय स्थान पर पुसौर के विद्यानंद गुप्ता रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड की रंगलता सिदार एवं द्वितीय खरसिया विकासखण्ड की छीताबाई गबेल रही। खो-खो प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड एवं द्वितीय-तमनार विकासखण्ड रहा। महिला वर्ग में पुसौर विकासखण्ड एवं द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड रहा। लंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड के शिव प्रसाद चौहान एवं रामकुमार चौहान, द्वितीय-धरमजयगढ़ के चक्रधर राठिया एवं सजन सिंह राठिया रहे। महिला वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड की मोहनकुंवर एवं चंपा सिदार एवं द्वितीय-रायगढ़ की ज्योति सिंह एवं सीमा लकड़ी रही। सांखली प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-पुसौर एवं द्वितीय खरसिया विकासखण्ड रहा। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम-घरघोड़ा एवं द्वितीय स्थान पर पुसौर विकासखण्ड रहा। लम्बी कूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-पुसौर विकासखण्ड के रामकुमार चौहान, द्वितीय-खरसिया विकासखण्ड के डमन कुमार एवं तृतीय-घरघोड़ा विकासखण्ड के त्रिभुवन सिंह रहे। महिला वर्ग में प्रथम-नगर निगम रायगढ़ की ज्योति सिंह, तमनार विकासखण्ड के मधुमैत्री-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रायगढ़ की पूर्णिमा राठिया रही। पिट्टुल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-तमनार, द्वितीय-धरमजयगढ़ विकासखण्ड रहा। इसी प्रकार महिला वर्ग में खरसिया-प्रथम एवं द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड रहा। बिल्लस प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-पुसौर नगर पंचायत के विनोद गुप्ता एवं द्वितीय रायगढ़ नगर निगम के अशरफ खान, महिला वर्ग में तमनार विकासखण्ड की वृन्दावती-प्रथम, द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड की जीवन लता एवं तृतीय स्थान पर रायगढ़ विकासखण्ड की पूर्णिमा राठिया रही। गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-लैलूंगा एवं द्वितीय स्थान पर धरमजयगढ़ विकासखण्ड रहा। महिला वर्ग में प्रथम-पुसौर एवं द्वितीय-घरघोड़ा विकासखण्ड रहा। फुगड़ी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-नगर पंचायत पुसौर के विनोद गुप्ता, द्वितीय-पुसौर विकासखण्ड के त्रिलोचन सिदार एवं तृतीय-तमनार के रामसिंह राठिया रहे। महिला वर्ग में रायगढ़ विकासखण्ड की भूरी बाई निषाद-प्रथम, द्वितीय स्थान पर तमनार विकासखण्ड की वृन्दावती एवं तृतीय खरसिया विकासखण्ड की रथबाई रही। बांटी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-तमनार एवं द्वितीय स्थान पर धरमजयगढ़ विकासखण्ड रहा। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम-पुसौर एवं द्वितीय स्थान पर खरसिया विकासखण्ड रहा। भौरा प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-तमनार विकासखण्ड के हेतराम पटेल, द्वितीय-पुसौर के विनोद गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर पुसौर विकासखण्ड के दिनेश कुमार चौधरी रहे। महिला वर्ग में खरसिया विकासखण्ड की सोनबाई प्रथम, द्वितीय-रायगढ़ विकासखण्ड की अनुपमा सिदार एवं तृतीय स्थान पर रायगढ़ की विनिता पाड़ी रही। रस्साकीस प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में प्रथम-पुसौर एवं द्वितीय स्थान पर तमनार विकासखण्ड रहा। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम-घरघोड़ा एवं द्वितीय स्थान पर पुसौर विकासखण्ड रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *