Monday, October 7

*भानुप्रतापपुर उपचुनाव जीतना का यह कदम भाजपा का पहला कदम होगा जो कांग्रेस सरकार को 2023 में उखाड़ फेकने का संदेश बनेगा : कौशिक*

 भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के तहत चारामा मंडल के शक्ति केंद्र कोटतरा के खेल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तैयारी चल रही है, कार्यकर्ता सम्मेलन की बात हो, चाहे वह कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं उमंग की बात हो इससे स्पष्ट है इस उपचुनाव में भाजपा ही विजयी प्राप्त करेगी और भानुप्रतापपुर उपचुनाव जितने का यह कदम भाजपा का पहला कदम होगा जो कांग्रेस सरकार को 2023 में उखाड़ फेकने का संदेश बनेगा। श्री कौशिक ने कहा कि इस उपचुनाव में जनता एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह दुगना है और इसका अच्छा परिणाम हमें देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर की जनता ने यह मन बना लिया है कि इस उपचुनाव में भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को विजयी बनाना है और लबरा भूपेश बघेल की सरकार के आतंक और भय के राज को ख़त्म करना है। श्री कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार ने ब्रम्हानंद नेताम जी की छवि को लेकर उन्हें बदनाम करने की जो कोशिश की है, उसका बदला भी भानप्रतापपुर की जनता इस उपचुनाव में लेने वाली है और इसके साथ ही साथ में कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से अपनी कुनितियों एवं भ्रष्टाचार कर किस प्रकार से प्रदेश की जनता को लुट रहे यह सब अब जनता से छुपा हुआ नहीं है। प्रदेश को कर्ज में डुबोने वाली कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी कैसे किया गया ये जनता 4 साल मे देख चुकी है। इस चुनाव के माध्यम से जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया था जो अब तक पूरा नही कर पायी है चाहे वह किसानों के कर्ज माफ की बात हो, शराबबंदी की बात हो, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या महिला स्व सहायता समूह को रोजगार देने की बात हो सब में कांग्रेस की वादाखिलाफी सरकार फेल रही इस अवसर उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से भ्रष्ट कांग्रेस सरकार आतंक व लालच दिखाकर प्रदेश की जनता को लुट रही है, जिस तरह से भूपेश बघेल सरकार, भाजपा प्रत्याशी को बदनाम करने के लिये जो सड्यंत्र खेल खेल रही है। इसे जनता अब समझ चुकी है और अब यह प्रदेश की जनता लबरा भूपेश बघेल सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा की इस विजयी से भय और आतंक के राज कांग्रेस सरकार की बिदाई तय है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्री ब्रम्हानंद नेताम जी. भाजपा पदाधिकारीगण, चारामा मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश जोतवानी जी. शक्ति केन्द्र प्रभारी गण एवं बुथ प्रभारी गण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *