
कवर्धा- देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयाश से isro से प्रक्षेपित चंद्रयान 3 के सफल साफ्ट लैंडिंग को लेकर पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था । चंद्रयान 3 ने भारत के उन्नत वैज्ञानिक क्षमता को विश्व पटल पर स्थापित किया है । यह क्षण पूरे देश वासियों के लिए गर्व का क्षण है ।
इस गौरवशाली क्षण में पूरे देश वासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी कवर्धा के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी खुशी का इजहार आतिशबाजी कर ,मिठाई खिलाकर की । चंद्रयान 03 के सफल लैंडिंग के बाद चंद्रा में भारत का झंडा बुलंद हुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक साहू,पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी,महामंत्री संतोष पटेल,सीताराम साहू,चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीकान्त उपाध्याय,मनीराम साहू,मनोज गुप्ता, रूपेश जैन ,डॉ आनंद मिश्रा,अजय ठाकुर,खिलेश्वर साहू,संतोष सिन्हा, तिलक कुर्रे, संजय मिश्रा,कमलेश द्विवेदी,सनत साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रताओं ने स्थानीय सिग्नल चौक में भारत का झंडा लहरा कर जिले वासियों ,देश वासियों को बधाई दी ।