बीजापुर : अपहरण के बाद ग्रामीण की गला रेतकर हत्या

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के बंगापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहूरगांव के करीब सुरक्षा बलों ने ग्रामीण गोपीराम मडकम का शव बरामद किया.

उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि आठ अगस्त को नक्सलियों ने मडकम को उसके गांव से अगवा कर लिया था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण के अपहरण के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों ने उसकी हत्या की सूचना पुलिस को दी, तब मामला सामने आया.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और जंगल से उसका शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, हत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.

  • Related Posts

    कुरूद की स्वच्छता दीदीयां कचरा प्रबंधन से कर रहीं अतिरिक्त आय अर्जित 

    धमतरी । नगर पंचायत कुरूद की स्वच्छता दीदियां अपशिष्ट से आय अर्जित कर रही हैं। वे गत एक साल से कचरा बेचकर 3 लाख 24 हजार रुपाए की अतिरिक्त आमदनी…

    भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक

    रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *