मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

*मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के दिए निर्देश*

*शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता पर्ची वितरण सहित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के भी दिए निर्देश*

रायपुर 6 अप्रैल 2024/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर मतदाता पर्ची वितरित करने सहित मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर मतदाता सेल्फी बूथ बनाने के निर्देश दिए, ताकि मतदाता मतदान करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों चित्रकोट एवं तीरथगढ़ जलप्रपात के समीप सेल्फी पाइंट बनाकर मतदाताओं को मतदान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के भगतसिंह हायर सेकंडरी स्कूल पथरागुड़ा, हाईस्कूल केवरामुण्डा, स्वामी आत्मानन्द स्कूल संजय मार्केट, दन्तेश्वरी कन्या महाविद्यालय शांति नगर में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदाताओं की संख्या, नये मतदाताओं के जोड़े गए नाम, ईपिक कार्ड प्रदाय, मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली और विगत विधानसभा निर्वाचन की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करने निर्देशित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया तथा ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क दिव्यांग रथ भी संचालित करने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की दिशा में उनकी मांग पर घर से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Posts

निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

कभी मजदूरी कर घर का खर्च चलाने वाली सुषमा ने अपनी आय से कराया 3 बीएचके घर का निर्माण

बिहान कार्यक्रम से आया जीवन में बड़ा बदलाव, बच्चों के पढ़ाई का उठा रही पूरा खर्च रायपुर 02 अप्रैल 2025// रोजी मजदूरी से जीविकोपार्जन करने वाली श्रीमती सुषमा नौरंगे, अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन