भोपाल(IMNB): मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में सारिका इंडिका, जंगल जलेबी और टिकोमा के पौधे लगाए। सलोनी ग्रामीण सोसायटी के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। सोसायटी की सुश्री माधुरी मिश्रा, सुश्री राधिका मिश्रा, सर्वश्री मनीष दुबे और विजय चतुर्वेदी ने भी टिकोमा का पौधा लगाया। सोसायटी द्वारा “अपना घर” ओल्ड एज होम संचालित किया जा रहा है। भोपाल के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और युवाओं के लिए कार्य किया जा रहा है। श्रीमती नूपुर गौर ने अपने जन्म-दिवस पर सारिका इंडिका और जंगल जलेबी के पौधे लगाए। श्री शुभांकर गौर तथा श्रीमती सुरेखा गौर साथ थी।