बेमेतरा 23 नवम्बर 2022-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने आज बेमेतरा प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर एवं उप संचालक पंचायत विश्वास राव म्हस्के, उप संचालक कृषि एम.डी. डडसेना, उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ. राजेन्द्र भगत, सहित उद्यानिकी, मछली पालन विभाग के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं विकासखण्डों से आए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इस वर्ष महात्मा गांधी जयंती के दिन से जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में दो-दो रीपा विकसित किये जा रहे हैं। सलाहाकार श्री शर्मा ने साजा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम राखी में दुग्ध प्लांट स्थापित करने का सुझाव दिया। उन्होने राखी गौठान का भी मुआयना किया। उन्होने कहा कि ग्राम राखी-जोबा के आस-पास प्रतिदिन लगभग 300 लीटर दूध का उत्पादन होता है। इस दिशा में कृषि, पशुधन विकास विभाग के अधिकारी आवश्यक पहल करें।
मुख्यमंत्री की सोंच है कि रीपा योजना में स्थानीय युवकों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को बेहतर काम मिले, इस दिशा में काम करने की जरुरत है। बेमेतरा जिले में रीपा के लिए जनपद पंचायत बेमेतरा के अन्तर्गत गांगपुर (ब) एवं झालम, जपं. साजा के अन्तर्गत ग्राम राखी एवं ओड़िया, नवागढ़ के अन्तर्गत अमलडीहा एवं मोहतरा तथा जनपद पंचायत बेरला के अन्तर्गत सांकरा एवं रामपुर (भांड़) का चयन किया गया है। रीपा योजना का मूल उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है। रीपा के अन्तर्गत दाल मिल आयल मिल फिनाईल निर्माण, मछली पालन, बाड़ी विकास, मुर्गी पालन, सबुन/निरमा निर्माण, केला तना रेशा से बना दत्पाद, चना-मुर्रा, पैकेजिंग मशीन, मिनी राईस मिल, फेब्रिकेशन, वेल्डिंग वर्कशॉप एवं गमला निर्माण आदि युनिट लगाई जायेगी।