जगदलपुर 14 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस समारोह) की तैयारी हेतु बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में मंगलवार को किया। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। सभी अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 9 बजे लालबाग मैदान में किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री निर्भय साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिया गया दायित्व