सुदूर ग्राम चितालाता में प्राथमिक शाला में व्यवस्था सुधार के निर्देश के निर्देश के बाद निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

गेरसा से सुदूर ग्राम चितालाता निर्माणाधीन सड़क कार्य का किया निरीक्षण, आवागमन के लिए लगभग तैयार
अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर ने बीते अगस्त माह में प्रशासनिक टीम के साथ विकासखण्ड लुण्ड्रा के सुदूर ग्रामों का दौरा किया था जिसमें सुदूर क्षेत्र में बसा ग्राम चितालाता भी शामिल रहा। पूर्व ने हुए निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस पहाड़ी कोरवा बहुल ग्राम में पहुंच मार्ग और स्कूल की स्थिति देखी। जंगल, घाट के दुर्गम रास्ते से ग्राम तक पहुंचना मुश्किल था, जहां कलेक्टर श्री भोसकर स्वयं बाइक चलाकर ग्रामवासियों से मिलने पहुंचे थे। कलेक्टर श्री भोसकर के निर्देश के बाद आज लगभग 4 महीनों बाद कि स्थिति ऐसी है कि चारपहिया वाहन भी आसानी से ग्राम तक पहुंच रहा है। बुधवार को कलेक्टर श्री भोसकर निर्माणाधीन सड़क का जायजा लेने पहुंचे, जहां संबंधित अधिकारी ने बताया कि गेरसा से चितालाता मार्ग की लम्बाई 2.375 किलोमीटर है, जिसमें मिट्टी कार्य, जीएसबी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सड़क का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्राथमिक शाला के आवश्यक सुधार के दिए थे निर्देश, काम पूरा होने के बाद लिया जायजा-
कलेक्टर श्री भोसकर ने ग्राम चितालाता पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया था जहां स्कूल की जर्जर स्थिति देख आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए गए थे। दिनांक 30 सितंबर को स्कूल का काम पूरा हुआ। उन्होंने कार्य पूर्ण होने के बाद शाला का जायजा लिया काम का जायजा लिया।स्कूल में छत, दीवारों और फर्श की मरम्मत की गई है। कलेक्टर श्री भोसकर इस दौरान बच्चों से मिले और उनके साथ भोजन किया।

  • Related Posts

    राजस्व विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 की अन्नतिम पदक्रम सूची जारी

    अम्बिकापुर । आयुक्त कार्यालय सरगुजा संभाग अन्तर्गत जिला प्रशासन राजस्व पदस्थापनाधीन सहायक ग्रेड-02 पद पर 05 वर्ष पूर्ण करने वाले सहायक ग्रेड-02 से सहायक अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के…

    शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की लगाई गई ड्यूटी

    अम्बिकापुर । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र अम्बिकापुर,उदयपुर,लखनपुर में मतदान का कार्य सम्पन्न कराया जाना है शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *