मुख्य मार्गों पर हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों पर करें कर्रवाई: कलेक्टर हरिस एस

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
जगदलपुर । कलेक्टर हरिस एस ने शहर के मुख्य मार्गों पर हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी को सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग नहीं करने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त निर्देश बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित में दिए। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हांकन करने हेतु अधिकारियों से चर्चा किया। साथ ही स्कूली बच्चों, नाबालिक बच्चों का वाहन का उपयोग पर प्रतिबंधित करने हेतु स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करने कहा। साथ ही स्कूली बसों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ऑटो और वैन, निजी वाहनों से स्कूल में बच्चों के लाने वाले वाहन चालकों को क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन नहीं करने की समझाईश देने के निर्देश दिए। ऑटो और वैन से बच्चों का आवागमन की जानकारी स्कूलों से लेने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य मार्गों में सिग्नल की स्थिति, मुख्य मार्गों में रिफ्लेक्टर, रबर स्ट्रीप लगाने, अस्थाई होर्डिंग को मुख्य चैराहों पर नहीं लगाने, सांकेतिक बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर में जेब्रा क्रासिंग में सफेद पट्टी लगाने के लिए चर्चा किया गया। कलेक्टर ने चलित अस्थाई विज्ञापन बोर्ड के लिए जगह चिन्हांकित कर उसी जगह लगवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का कड़ाई से पालन करते हुए रात 10 बजे के बाद लाऊड स्पीकर का उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मवेशियों को रोड से हटाने की कार्यवाही पर चर्चा के दौरान नगर निगम द्वारा नवाचार करते हुए गौ आश्रय के लिए प्राइवेट या सामाजिक संस्था से चर्चा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टील प्लांट क्षेत्र में गौशाला बनवाने हेतु चर्चा करने कहा। पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक दलों का उपयोग करने पर जोर दिया। रोटरी क्लब, परिवहन संघ और चेम्बर ऑफ कामर्स के साथ बैठक कर शहर के मध्य पार्किंग स्थल एवं संजय बाजार के पास व्यवस्थित पार्किंग के लिए चर्चा करने की आवश्यकता बताई। इसके अलावा ले-लाइन के लिए व्हाइट पट्टी के अंदर पार्किंग करने, शुल्क सहित और फ्री-पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हाकित कर करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए। तेलीमारेंगा नियानार चैक में हाईमास्ट लाईट की व्यवस्था करवाने के साथ ही जिला या जगदलपुर शहर के मैप के आधार पर दुर्घटना स्थल-संवेदनशील सड़कों का अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने दुर्घटना के आंकड़े का अवलोकन करते हुए कहा कि पिछले दो माह में दुर्घटना की संख्या ज्यादा हुई है इस पर नियंत्रण करना जरूरी है। ब्लैक स्पॉट या दुर्घटना जन्य क्षेत्र में घटना को नियंत्रण करने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करना जरूरी है। साथ ही हाइवे पर एम्बुलेंस की संख्या बढाने पर कार्ययोजना हेतु चर्चा किए।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार की कार्यवाही, सड़क किनारे लगे पेड़ों में रेडियम लगाये जाने की कार्यवाही, मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत् कार्यवाही, द्विपहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के चेकिंग की कार्यवाही, सड़कों पर यातायात संकेतक, चेतावनी-ट्रैफिक कॉलिंग हेतु कार्यवाही, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही, संकेतक बोर्ड का लगाया जाना एवं गति अवरोधक को हाईलाईट करना, स्कूल बसों का निरीक्षण, प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्यवाही, दुर्घटनाओं के पीड़ित हुये लोगों की तत्काल मदद एवं चिकित्सा हेतु प्रबंध एवं ट्रामा सेन्टर की स्थापना, आवारा मवेशी को रोड से हटाने एवं वैधानिक कार्यवाही, यातायात नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, शहर में अस्थायी रूप से वाहनों के पार्किंग की जगह निर्धारित करना, मार्गों का मरम्मत एवं निर्माण कार्य, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने जैसे विषय पर चर्चा किया गया। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री निर्भय साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री डीसी बंजारे, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता श्री आरके गुरू, ट्रैफिक डीएसपी श्री संतोष जैन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

  • Related Posts

    राजस्व विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 की अन्नतिम पदक्रम सूची जारी

    अम्बिकापुर । आयुक्त कार्यालय सरगुजा संभाग अन्तर्गत जिला प्रशासन राजस्व पदस्थापनाधीन सहायक ग्रेड-02 पद पर 05 वर्ष पूर्ण करने वाले सहायक ग्रेड-02 से सहायक अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के…

    शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की लगाई गई ड्यूटी

    अम्बिकापुर । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र अम्बिकापुर,उदयपुर,लखनपुर में मतदान का कार्य सम्पन्न कराया जाना है शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *