![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2025/01/NIRIKSHAN-3.jpeg)
अम्बिकापुर 28 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर मंगलवार को अम्बिकापुर के नमनाकला स्थित कन्या परिसर में छात्रावासों के औचक निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने परिसर में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, आदर्श कन्या छात्रावास, कन्या शिक्षा परिसर, कन्या हिल कोरवा आवासीय परिसर, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसपर एसी ट्राइबल श्री ललित शुक्ला ने बताया कि परिसर के एंट्री गेट पर शिफ्टवार 4 सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। बिना अनुमति के कोई परिसर में एंट्री नहीं कर सकता, इसके लिए रजिस्टर रखा गया है। आने-जाने वालों की एंट्री इस रजिस्टर में की जाती है।
कलेक्टर श्री भोसकर ने इस दौरान उपस्थित छात्राओं से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षा, स्वच्छता आदि के सम्बन्ध में पूछा। बच्चों ने सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं पर संतुष्टि जताई। कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हमें तुरन्त अवगत कराएं। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्राओं की मांग पर बायोलॉजी शिक्षक की व्यवस्था करने तथा कन्या हिल कोरवा आवासीय परिसर के परिसर का समतलीकरण कर सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने हॉस्टल अधिक्षिका को सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जाने निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के शयन कक्ष, शौचालय, रसोई, भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी बच्चों से आगामी परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की तथा कड़ी मेहनत कर अच्छे परिणाम हासिल करने प्रेरित किया।