
जशपुरनगर 03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना और एनआरएलएम के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले में जितने भी आवास निर्माण के लिए कार्य स्वीकृत हुए है, उसको हर हाल में जून तक पूर्ण करने के लिए कहा है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार और जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। साथ ही ब्लाक कोर्डिनेटर आनलाइन के माध्यम से सीधे जुड़े थे।
कलेक्टर ने कहा कि आवास मित्र कार्य नहीं कर रहे तो उनको हटाने की कारवाई करें और उनके जगह पर नए आवास मित्र रखने की कार्यवाही करें। उन्होंने ने विकासखंड के बीपीएम से गांव की महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़ने के लिए कहा और आजिविका मूलक गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिन बैंक के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। उनकी शिकायत आरबीआई बैंक से करें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना और जन-मन योजना की समीक्षा करते हुए। निर्माणधीन कार्याे में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं और शीघ्रता से कार्य को पूरा करने के कहा है। उन्होंने विकासखंड के ब्लाक कोर्डिनेटर से प्रत्येक सप्ताह मकान बनाने की प्रगति की जानकारी लेने के लिए कहा है और जहां ईंट, बालू, गिट्टी, सिमेट, छड़ की आवश्यकता है उसकी भी पूर्ति हितग्राहियों के साथ समन्वय बनाकर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हैं।