![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2023/09/9e289c2a-a0d2-409a-9267-b96e7914a6b8.jpg)
बीजापुर 14 अप्रैल 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले के समस्त व्यापारी संगठन, निजी शैक्षणिक संस्थान, ट्रांसपोर्टर्स के प्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक ली।
ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को माओवादी प्रतिबंधात्मक संगठनों द्वारा बंद का आव्हान करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को माओवादी खोखली विचार धारा से जुड़े प्रतिबंधात्मक संगठनों का विरोध करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रखने की अपील की जिस पर डेढ़ सौ से अधिक समाज, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स एवं अन्य संगठनों ने पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी।
ज्ञात हो कि इसी तरह बंद का आह्वान इसी माह 03 अप्रैल को माओवादी संगठनों द्वारा किया गया था। जिसे जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन एवं ट्रांसपोर्टर्स की बैठक कर सभी के सहयोग से माओवादियों के बंद को असफल कर अन्य दिनों की तरह जिले सामान्य दिनचर्या रही जिसके लिए कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में एडिशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना ने किसी भी तरह डर और भय का वातावरण न हो इसके लिए व्यापक रूप से तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी बैठक में दी।
इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित विभिन्न समाज के प्रमुख पदाधिकारी, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि, निजी शैक्षणिक संस्थान के संस्था प्रमुख, ट्रांसपोटर्स एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुऐ।