कलेक्टर ने किया 125 पटवारियों का तबादला

कोरबा 04 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के अलग-अलग तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियां को प्रशासनिक दृष्टि कोण से एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है। उन्होंने तहसील कोरबा के 11, अजगरबहार के 5, भैंसमा के 8, बरपाली के 13, करतला के 8, दीपका के 8, कटघोरा के 12, दर्री के 8, हरदीबाजार के 10, पाली के 13, पोड़ी उपरोड़ा के 21, और पसान के 8 पटवारियों के कुल 125 पटवारियों का स्थानांतरण अलग-अलग तहसीलों में किया है। उन्होंने संबंधित पटवारियों को 7 अप्रैल 2025 तक कार्य भार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। तहसील कोरबा से – बसंत कुमार को पोड़ी उपरोड़ा, राजेन्द्र प्रसाद साहू को पाली, सुनीता साहू पसान, खेमलता चौहान हरदीबाजार, त्रिलोक सोनवानी बरपाली, मिथलेश कुमार वर्मा दर्री, प्रीती साहू करतला, सुषमा सिंह दीपका, दीपक सिंह कटघोरा, राम प्रसाद महानंद दीपका, प्रशांत दूबे को पसान स्थानांतरित किया गया है। तहसील अजगरबहार से – रीना भैना, विजय कुमार तंवर, नन्दबचन यादव, पोड़ी उपरोड़ा, द्वारिका कैवर्त हरदीबाजार, परमेश्वर सिंह कंवर को कटघोरा स्थानांतरित किया गया है। तहसील भैंसमा से – अक्टूबर सिंह कटघोरा, आदित्य कुमार लक्ष्मण, भरत लाल चौहान, राम सिंह कंवर, पोड़ी उपरोड़ा, नेतराम प्रजापति हरदीबाजार, हेमन्त प्रताप सिंह दीपका, नीरज सिंह चंदेल दर्री, दिनेश कुमार सेन को हरदीबाजार स्थानांतरित किया गया है। तहसील बरपाली से – पुष्पराज सिंह राज, धनेश्री सिदार, इसरत परवीन, पोड़ी उपरोड़ा, मंजूलता कंवर दीपका, सूरज कुमार पसान, सोमप्रभा पाटनवार हरदीबाजार, पुष्पेन्द्र कंवर कटघोरा, धनंजय महतो, संतोष कुमार आर्मो, पाली, गणेश पाटले कोरबा, सुभद्रा चौहान दर्री, चन्द्रशेखर कुर्रे करतला, रविन्द्र दास महंत को पसान स्थानांतरित किया गया है। करतला से – नंदलाल साहू, जयवर्धन सिंह कंवर, मुग्धा राठौर, पोड़ी उपरोड़ा, रीना वर्मा दीपका, विरेन्द्र सिदार पसान, इन्द्रवान सिंह कंवर, यमिता सिंह दर्री, जयपाल सिंह कंवर को पाली स्थानांतरित किया गया है। तहसील दीपका से – राजमणी मांझी, संतोष कुमार चौहान, प्रमोद काठले पोड़ी उपरोड़ा, दीपक कुमार बरेठ, विनोद कुमार कंवर भैंसमा, हरिकिशन सिंह करतला, रविन्द्र कुमार काठले बरपाली, राजेश्वरी प्रधान को कोरबा स्थानांतरित किया गया है। तहसील कटघोरा से – तेज कुमारी, अंबा दास, विनिता कुजुर, आभा नामदेव, कैलाश चन्द्र महतो बरपाली, विमला मार्को भैंसमा, बृजपाल सिंह, मनमोहन सिंह कैवर्त, सुनीता कंवर करतला, जितेन्द्र कुमार पटेल, अनिल कुमार कोर्राम पाली, आशुतोष कुमार को कोरबा स्थानांतरित किया गया है। तहसील दर्री से – विनोद अग्रवाल पसान, कविता, विकास जायसवाल पाली, विरेन्द्र सिंह आर्मो हरदीबाजार, राकेश पाण्डेय, नम्रता राजवाडे़ भैंसमा, सुरेन्द्र मोहन कर्ष कटघोरा, अंकुर पाण्डेय को कोरबा स्थानांतरित किया गया है। तहसील हरदीबाजार से – संजय कुमार साहू पोड़ी उपरोड़ा, विमला मरकाम, अर्चना कंवर भैंसमा, आरती देवी प्रसाद करतला, बजरंग पुलस्त, विवेक कुमार कंवर कोरबा, जितेन्द्र पाटले अजगरबहार, कमल कुमार पाली, ओमप्रकाश कंवर बरपाली, संध्या उरांव को दीपका स्थानांतरित किया गया है।  तहसील पाली से – फिरोज आलम भैसमा, रवि शुक्ला, सलील टोप्पों, आशीषधर दीवान, नवरतन सिंह पोड़ी उपरोड़ा, मंजील लकड़ा, हरीश कुमार दुबे, चैतन्या राठौर कोरबा, जयश्री भारती बरपाली, राधेलाल पैंकरा हरदीबाजार, ष्शंकरनाथ साय, दीपक कुमार कुंभरानी पसान, अमितधर दीवान को कटघोरा स्थानांतरित किया गया है। तहसील पोड़ी उपरोड़ा से – दामोदर प्रसाद तिवारी, शशिकला कंवर, परमेश्वरी कंवर दर्री, मुकेश कुमार, नर्मदा शर्मा दीपका, पल्लवी मिश्रा, चन्द्रशेखर सिंह कोरबा, उत्तम कुमार सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, जितेन्द्र भावे अजगरबहार, रूपनारायण सिदार करतला, विद्याविवेक महंत, देवेन्द्र करपे हरदीबाजार, सुखसागर दास महंत, सहोद्रा सिरसो पाली, अंकित द्विवेदी, विनोद कंवर, भूपेन्द्र मरकाम कटघोरा, धीरजपाल, जितेश जायसवाल, नंदनी कौशिक बरपाली, तहसील पसान से संदीप कुमार कश्यप, संदीप पाण्डेय, अंजनी कुमार मिश्रा कटघोरा, द्वारिका राम केरकेट्टा बरपाली, शिवलाल राम भगत हरदीबाजार, सुल्तान सिंह बंजारा अजगरबहार, आशीष कुमार, रविन्द्र कुमार बंजारे को पाली स्थानांतरित किया गया है।
  • Related Posts

    सोसाइटी के पुनर्गठन को लेकर मंगाई गई दावा आपत्ति

    कोरबा 08 अपै्रल 2025/छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पुनर्गठन योजना 2025 के क्रियान्वयन संबंधी प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में किया गया है।…

    ‘‘पोषण पखवाड़ा 2025’’ का आयोजन 8 से 22 अप्रैल तक

    कोरबा 08 अप्रैल 2025/व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन एवं जागरूकता लाने एवं जिले में पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्षों से लंबित ग्रेच्युटी राशि का भुगतान

    अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्षों से लंबित ग्रेच्युटी राशि का भुगतान

    छत्तीसगढ़ का सामाजिक सशक्तिकरण मॉडल हुआ पेश

    छत्तीसगढ़ का सामाजिक सशक्तिकरण मॉडल हुआ पेश

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक

    सुशासन तिहार को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, आवेदकों ने की पहल की सराहना

    सुशासन तिहार को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, आवेदकों ने की पहल की सराहना