
अम्बिकापुर 29 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री अजय सिंह 30 जनवरी सरगुजा जिले के प्रवास पर रहेंगे तथा मतदान पूर्व तैयारी की समीक्षा करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह प्रातः 10ः00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे एवं 10ः45 बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा जिला मुख्यालय में संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर के साथ मतदान पूर्व तैयारीयों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद अपराह्न 12ः00 अंबिकापुर से प्रस्थान कर 12ः45 को सूरजपुर पहुंचेंगे। अपरान्ह 1ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा जिला मुख्यालय में संबंधित जिले के संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर के साथ मतदान पूर्व तैयारीयों की समीक्षा करेंगे। अपराह्न 3ः00 बजे सूरजपुर से सरगुजा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 3ः45 बजे सरगुजा एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 5ः00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।