जगदलपुर। बस्तर में संविधान व विधि के शासन का प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में व्यापक स्तर पर जागरण करने संकल्पित संविधान संदर्शन संघ के अधिवक्तागणों के द्वारा शनिवार 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस समारोह का आयोजन न्यायालय परिसर जगदलपुर में दोपहर 01 बजे से किया जाना सुनिश्चित है। इस आयोजन में शासन एवं जन सामान्य में संवैधानिक मूल्यों का बढ़ावा देने के लिये अधिवक्तागण, समाज व संस्था प्रमुख साथ-साथ चलेंगें। महापुरुषों का संस्मरण, संविधान दिवस का महत्व एवं उत्कृष्ट भारत और संविधान के विषय पर सारगर्भित व्याख्यान होंगे, तथा संविधान के उद्देशिका का समूहिक पठन किया जायेगा। बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश पट्ट जोशीजी एवं संविधान संदर्शन संघ समन्वयक अधिवक्ता एल. ईश्वर राव ने बताया कि संविधान दिवस में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार कोर्ट परिसर से शहीद स्मारक तक अधिवक्तागण, समाज व संस्था प्रमुख साथ-साथ चलेंगें। शहीद स्मारक में संविधान सभा के महापुरुषों का संस्मरण श्रद्धांजलि एवं 26 नवंबर 2008 के आतंकी घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। कोर्ट परिसर में संविधान दिवस का महत्व एवं उत्कृष्ट भारत और संविधान के विषय पर सारगर्भित व्याख्यान होंगे, तथा संविधान के उद्देशिका का समूहिक पठन किया जायेगा। इस आयोजन में समस्त अधिवक्तागणों एवं समाज व संस्था के बुद्धिजीवी वर्ग भारत की उत्कृष्टता के लिये समर्पित समस्त जन सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी संविधान संदर्शन संघ के समन्वयक अधिवक्तागण एल. ईश्वर राव,सपन देवांगन,नवीन ठाकुर, दिनेश पाणिग्राही, संजय विश्वकर्मा, बसंत जोशी,प्रीति वानखेड़े,भूपेंद्र ठाकुर,जय प्रकाश पाढ़ी, मनीषा खरे अरुण दास, शशांक ठाकुर, दीनबंधु रथ, मलय झा,अजीम मोहम्मद, संतोष चौधरी ,भुवन जोशी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
आईटीआई भखारा में दिया जाएगा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण
आवेदन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित धमतरी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया…