
अम्बिकापुर । राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत इस संस्था के लगभग 50 स्वयं सेवकों द्वारा 20 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक ग्राम पंचायत अमलभिट्ठी, सरगुजा में सात दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों (स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, इत्यादि जैसे सामाजिक कार्यों) का आयोजन किया जायेगा, जिससे कि गांव में सामाजिक जागरूकता एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, जन-जन तक हो सके।