धमतरी 31 मई 2024/ आकाशीय बिजली से निपटने के लिए मेघदूत एप्प मुख्य रूप से मौसम पूर्वानुमान जैसे तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा इत्यादि से संबंधित एप्प है। इससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त एप्प को गूगल प्ले स्टोर के जरिए किसी भी एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे इस एप्प के उपयोग के संबंध में संबंधित क्षेत्र में निवासरत पटवारी, शासकीय शिक्षक, पंचायत सचिव के जरिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने के लिए जागरूक किया जाए।
अमीर गरीब दलगत राजनीति से परे है सुशासन तिहार
सुशासन त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह और भरोसा कायम अमीर गरीब दलगत राजनीति से परे है सुशासन तिहार ये कहना है सुशासन तिहार का हिस्सा बनने आये या कहे…