गुरुकुल में ग्रीष्मकालीन कैंप का गरिमामय समापन

कवर्धा । जनपद की सुप्रतिष्ठित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त प्रथम अंग्रेजी माध्यम शाला गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए त्रिदिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन किया गया। आज तृतीय समापन दिवस में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सभी पालकों एवं विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् अकादमिक डायरेक्टर, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कैंप के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों, मि‌ट्टी तथा क्ले से बने चित्ताकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसने सभी पालकों को प्रभावित किया और सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कैंप में सहभागिता निमाने वाले त्तमी विद्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया। अकादमिक डायरेक्टर ने अपने उद्बोधन में गुरुकुल द्वारा इस तरह का आयोजन निरंतर करते रहना तथा बच्चों की दक्षता में वृद्धि के लिए सदैव प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास प्रतिभावान विद्यार्थियों को तलाश कर तराशना है। प्रभारी प्राचार्य ने इस तरह के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य जी ने कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। संस्था के अध्यक्ष महोदय ने ग्रीष्मकालीन कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी को साधुवाद देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts

विकसित भारत बनाने में किसानों का योगदान महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

*एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का शुभारंभ* *कृषि निर्यात, आधुनिक ब्रीडिंग तकनीक एवं जैव विविधता पर कार्यशाला एवं संगोष्ठी* रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह की वृद्धि 27 नवंबर को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जगदलपुर 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *