
अम्बिकापुर 09 जून 2025/ सांसद सरगुजा एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के पदेन अध्यक्ष श्री चिंतामणि महाराज द्वारा ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रमुखों एवं सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र से व्यक्ति/महिला को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) जिला सरगुजा हेतु नामित सदस्य घोषित किया है। जिसमें विकासखण्ड बतौली के ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच श्री रज्जु राम, विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत करेसर सरपंच श्री मंगल कोरवा, विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सकालो सरपंच श्री सुरेश कुमार, विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत उदारी सरपंच श्रीमती सीमा पैकरा, विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम पंचायत केदमा सरपंच श्रीमती कृतिका सिंह, गैर सरकारी संगठन अम्बिकापुर के श्री विकास वर्मा, लखनपुर के कुन्नी के अनुसूचित जाति से श्री कपिल मिर्रे, उदयपुर डाड़गांव के अनुसूचित जनजाति से श्री देवलोचन सिंह एवं उदयपुर के पलका से महिला सदस्य श्रीमती तपेसिया बाई शामिल है।