
अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2024/ संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, डॉ अनिल कुमार शुक्ला ने सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ ए.एन.एम. श्रीमती सुचिता माझी द्वारा उक्त समय पर अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाई गई, जिस कारण उन्होंने संस्था प्रभारी को उक्त ए.एन.एम. को एक दिवस का अवैतनिक किये जाने हेतु निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान संस्था प्रभारी डॉ. शीला नेताम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नवापारा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संस्था में 02 नेत्र सहायक अधिकारी पदस्थ हैं, जिस पर डॉ शुक्ला ने एक नेत्र सहायक अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता को उनके मूल पदस्थापना स्थल में कार्यमुक्त किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा को पत्र जारी किया।डॉ. कृष्ण कुमार साहू, आयुष चिकित्सा अधिकारी जो वर्तमान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में पदस्थ व कार्यरत हैं, उन्हे उनके मूल पदस्थापना स्थल हेतु तत्काल कार्यमुक्त किये जाने हेतु हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-सरगुजा को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ शुक्ला द्वारा छत्त्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के फ्लेक्स व बैनर तैयार कर आम जनता हेतु प्रदर्शित किये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में पदस्थ अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।