
राजनांदगांव 03 अप्रैल 2025। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन तथा संधारण के लिए जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष 07744299703 है। यह प्रकोष्ठ 29 मार्च 2025 से प्रभावी है। नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक ग्रेड-2 श्री गोपीराम साहू मोबाईल नंबर 9993329160 को बनाया गया है। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी के नेतृत्व में श्री ओंकार साहू स्थल सहायक द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ कार्यालयीन समय में कार्य करेंगे। प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों का पूर्ण विवरण दर्ज होगा एवं संबंधित सहायक अभियंताओं/उप अभियंताओं को शिकायत से अवगत करायेगें एवं शिकायत की तिथिवार निराकरण संबंधी जानकारी का स्पष्ट उल्लेख रजिस्टर संधारित किया गया है। जिला स्तर पर खंड कार्यालय राजनांदगांव एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकासखंड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जा रही है।
उपखंड स्तर पर भी अधिकारी-कर्मचारी पेयजल प्रकोष्ठ के तहत 15 जून 2025 तक के लिये अपने आबंटित कार्य के अतिरिक्त पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य करेंगे। उपखंड कार्यालय राजनांदगांव प्रभारी सहायक अभियंता सुश्री पलक कोठारी का मोबाईल नंबर 8770564659, सहायक अभियंता श्रीमती प्रिया सोनी का मोबाईल नंबर 9993931309 नियुक्त किया गया है। इसी तरह राजनांदगांव विकासखंड के उप अभियंता श्रीमती मोनिका ठाकुर का मोबाईल नंबर 8718964379, उप अभियंता श्री आदित्य नारायण साहू का मोबाईल नंबर 7587143848, डोंगरगांव विकासखंड के उप अभियंता श्रीमती रूखमणी पाटले का मोबाईल नंबर 7240824775, उपखंड कार्यालय डोंगरगढ प्रभारी सहायक अभियंता श्री गिरेन्द्र कुमार साहू का मोबाईल नंबर 6264400712, डोंगरगढ़ विकासखंड के उप अभियंता श्रीमती तारादेवी वैष्णव का मोबाईल नंबर 9806594145, छुरिया विकासखंड के उप अभियंता श्रीमती आरती जैन का मोबाईल नंबर 9827111159 है।