जिला पंचायत सदस्य के 13 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 95 पद, सरपंच के 404 पद एवं पंच के 5590 पद के लिए होगा निर्वाचन

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन
राजनांदगांव 28 जनवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 13, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 95, सरपंचों की संख्या 404 एवं पंचों की संख्या 5590 है। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 110 एवं पंचों की संख्या 1612 है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 4, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 100 एवं पंचों की संख्या 1400 है। जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 2, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 20, सरपंचों की संख्या 76 एवं पंचों की संख्या 1057 है। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 3, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 118 एवं पंचों की संख्या 1521 है। जिला पंचायत हेतु 4 हजार रूपए, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 2 हजार रूपए, सरपंच हेतु 1 हजार रूपए तथा पंच हेतु 50 रूपए निर्वाचन लडऩे हेतु अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि निर्धारित की गई है। परन्तु जहां कोई अभ्यर्थी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जानजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य है, वहां विहित धनराशि का केवल आधा भाग निक्षेप राशि जमा करना होगा।

  • Related Posts

    जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण  मतदान संपन्न

    नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 – जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया राजनांदगांव 12 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने   नगरीय निकाय…

    जिले में बनाए गए 11 आदर्श मतदान केन्द्र

    नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 राजनांदगांव 10 फरवरी 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने, सुगम मतदान सुनिश्चित करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने तथा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *