
कंजक्टिवाइटिस को आई फ्लू या आम बोलचाल की भाषा ‘आंख आना’ भी कहते हैं.
कंजक्टिवाइटिस जिसे आमतौर पर आईफ्लू के नाम से जाना जाता है, मौसमी चुनौतियों और मानसून के चलते इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अकेले महाराष्ट्र में कंजक्टिवाइटिस के 39,000 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो हाल ही में हुई बारिश के कारण जलभराव हुआ, और रुके हुए पानी में जलजनित बैक्टिरिया और वायरस जो आंखों के संक्रमण की वजह बनते हैं, वो ज्यादा पैदा हो रहे हैं. कंजक्टिवाइटिस के कुछ आम लक्षणों में दोनों या एक आंख का लाल होना या उनमें खुजली होना और आंखों से बहुत ज्यादा पानी बहना शामिल है.
क्या होता है कंजक्टिवाइटिस?
कंजक्टिवाइटिस दो शब्दों कंजक्टाइवा और आइटिस से मिलकर बना है, जहां कंजक्टाइवा यानी आखों की वह पतली झिल्ली जो सफेद भाग को ढंकती है और आइटिस यानी सूजन. कंजक्टिवाइटिस में आंखों का लाल होना और पानी बहना सबसे आम लक्षण है.
कंजक्टिवाइटिस की वजह
कंजक्टिवाइटिस की कुछ आम वजहों में वायरस, बैक्टिरिया, एलर्जी और कुछ केमिकल का आंखों में चला जाना होता है. वर्तमान में जो आंखों का संक्रमण फैल रहा है, इसकी वजह जलजनित वायरस और बैक्टिरिया हैं.