नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 11 दिसम्बर 2024 को नगरीय निकाय क्षेत्र नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया, लाल बहादुर नगर में नियत स्थान पर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर लिया गया है।
कार्यालय कलेक्टर (स्थानीय निर्वाचन) राजनांदगांव से प्राप्त निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन सूची अनुसार नगर पालिका अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 79 हजार 797 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 86 हजार 792, महिला मतदाताओं की संख्या 93 हजार एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 5 है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव के 51 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 677 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 64 हजार 461, महिला मतदाताओं की संख्या 69 हजार 214 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के 24 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 27 हजार 567 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 13 हजार 386, महिला मतदाताओं की संख्या 14 हजार 178 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। नगर पंचायत डोंगरगांव के 15 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 11 हजार 948 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की 5 हजार 769 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 6 हजार 179 है। नगर पंचायत छुरिया के 15 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 3 हजार 65 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 हजार 438 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 हजार 627 है। नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के 15 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 3 हजार 540 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 हजार 738 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 हजार 802 है।

  • Related Posts

    खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई

    अब तक किसानों को 677 करोड़ 95 लाख 12 हजार रूपए का किया गया भुगतान -धान उपार्जन केन्द्र से मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स द्वारा धान का उठाव लगातार जारी – धान…

    एक आशियाना हुआ अपना…प्रधानमंत्री आवास योजना से फगुनी बाई को पक्का मकान मिलने पर जीवन में आया सकारात्मक परिवर्तन

    – फगुनी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद – महिला सशक्तिकरण की बनी अद्भूत राह – फगुनी को घर का मिला मालिकाना हक, जीवन स्तर का हुआ उन्नयन राजनांदगांव…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *