प्राकृतिक आपदा पीड़ित 31 परिवारों को 01 करोड़ 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जगदलपुर, 14 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 31 परिवारों को 01 करोड़ 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
इसमें तहसील बकावंड ग्राम पीठापुर निवासी बिन्दु पानीग्राही की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र श्री मिनकेतन पानीग्राही को, ग्राम भिरलिंगा निवासी धसिया की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि कौसुला को, ग्राम मोंगरापाल निवासी गोमती कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्री श्रीमती देवती को, ग्राम छोटे देवड़ा निवासी गुनराम भारती की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती नवरी भारती को, ग्राम राजगन निवासी बबलू की मृत्यु पानी में डूबने से, तहसील जगदलपुर ग्राम मेटगुड़ा जवाहर नेगर वार्ड क्रमांक 24 के निवासी नरेन्द्र सिंह ठाकुर की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती संगीता ठाकुर को, ग्राम आसना निवासी नम्रता की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री रघुनाथ नेताम को, ग्राम कुम्हरावंड निवासी बुधराम निषाद की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सोना को, ग्राम कोण्डावल निवासी रामबती की मृत्यु सांप काटने से पौत्र श्रीमती दुर्गा को, ग्राम चितापदर निवासी मंदनाबती की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री सुखदेव को, तहसील नानगुर ग्राम पुसपाल निवासी लेबो नाग की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्रीमती लछनदई को, ग्राम मांझीगुड़ा निवासी पूरब नाग की मृत्यु पानी में डूबने से माता श्रीमती उर्मिला नाग को, ग्राम कावापाल निवासी आयता नाग की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री सोना नाग को, ग्राम जाटम निवासी चंदन कुमार की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री बेलकू को, ग्राम नेतानार निवासी फुलकुमार की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री सुकदेव को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम बडेगुमियापाल निवासी रामबती की मृत्यु सांप काटने से भाई श्री जयलाल को, ग्राम कंरेकोट निवासी धसनीन की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री सोमारू राम यादव को, ग्राम बेलर निवासी बुधराम की मृत्यु पानी में डूबने से भाई श्री सोमारू मंडावी को, ग्राम छिन्दगांव निवासी चरण की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती बुटकी को, ग्राम मिचनार निवासी सुबरी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री रामसाय को, ग्राम करकापाल निवासी भदरू की मृत्यु सांप काटने से पुत्र श्री रामसिंह को, ग्राम सतसपुर निवासी डोमेश कुमार की मृत्यु पानी में डबने से पत्नि श्रीमती मालती को, ग्राम पारापुर निवासी दशरू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती पायको बाई को, तहसील बास्तानार ग्राम बड़े ककलूर निवासी बाबु कुंजाम और मंगली कुंजाम की मृत्यु सांप काटने से पति श्री सोमवारू कुंजाम को, ग्राम साड़रा बोदेनार निवासी कोडे की मृत्यु पानी में डूबने से देवर श्री सन्नू को, ग्राम बोदेनार निवासी लखमो पोड़ियामी की मृत्यु सांप काटने से पत्नि श्रीमती मंगली पोड़ियामी को, ग्राम परलमेटा निवासी प्रमिला की मृत्यु पानी में डूबने से बड़ी बहन लक्ष्मी को, तहसील भानपुरी ग्राम देवड़ा निवासी मानकूरा की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती तारामणी को, तहसील दरभा ग्राम मादरकोंटा निवासी पोदिया मंडावी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री लखमा मंडावी को और तहसील तोकापाल ग्राम इरिकपाल निवासी बुटकी कश्यप की मृत्यु सांप काटने पुत्र श्री गणेश को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई।

Related Posts

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई

नगरी में आयोजित बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज प्रमुखों से की अधिकारियों ने चर्चा धमतरी । प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के नगरी और मगरलोड के विशेष…

वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

जगदलपुर में श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय का भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने संस्था के विकास हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा की रायपुर । कोई देश तभी मजबूत रह सकता है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *