
स्पोर्ट्स डेस्क । फ्रेंच ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला एक बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की कोको गॉफ ने जीत लिया हैं। उन्होंने शनिवार को फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल मैच में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराकर इतिहास रच डाला है। शनिवार को खेले गए फाइनल में कोको गॉफ ने विश्व नंबर एक बेलारूस की आर्यना सबलेंका को 6-7(5), 6-2, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विश्व नंबर दो गफ का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है और क्ले कोर्ट पर यह उनकी पहली बड़ी जीत है।
इससे पहले साल 2022 में जब गॉफ 18 साल की थी, तब उन्हें फ्रेंच ओपन के फाइनल में तत्कालीन वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्वियातेक से हार मिली थी। हालांकि, इस बार अमेरिकी स्टार ने कोई गलती नहीं की और उन्होंने अपने मौके का पूरा फायदा लेते हुए और दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी को हराकर ग्रैंड स्लैम जीत लिया