गायकी का शौक रखने वालों के लिए एक लाख जीतने का सुनहरा मौका

= ऑडिशन देने वालों पहुँच रहे लगातार,11 दिसम्बर को ग्रेंड फिनाले सिरहासार में


जगदलपुर। छतीसगढ़ के बस्तर में गायकी का शौक रखने वालों के लिए एक लाख जीतने का मौका दिया जा रहा है.यह मौका  सुरसंग्राम नामक एक स्थानीय इवेंट कमेटी दे रही है.सुरसंग्राम द्वारा चार दिनों का ऑडिशन भी लिया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के कई शहरों के अलावा ओडि़सा,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहें है.अब तक 85 से अधिक प्रतियोगियों ने अपना ऑडिशन दे दिया है.और भी गयाककार ऑडिशन के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया है. पुरे प्रदेश में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिमसे गायकी का शौक रखने वालों को मौका दिया जा रहा है जो बड़े प्लेटफोर्म में नही जा सकते है.शहर के चेम्बर भवन में 26 से 29 नवम्बर तक ऑडिशन लिया जा रहा है.इसके बाद 29 नवम्बर को सेमीफाइनल राउंड पंजाब भवन में आयोजित की जायेगी.तदुपरांत 11 दिसम्बर को ग्रेंड फिनाले सिरहासार चौक में आम जनता के बीच किया जायेगा.नक्सल प्रभावित जेसे इलाके में आयोजित की जा रही सुरसंग्राम के इस आयोजन से शहर का माहौल संगीतमय हो गया है.ऑडिशन में शामिल होने रायपुर,भिलाई,बिलासपुर,कोरबा,राजनांदगाव सहित कई शहरों के गायककार जगदलपुर पहुचे है.इसके अलावा पड़ोसी राज्य ओडि़सा,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी प्रतिभागी ऑडिशन में शामिल होने आये है.आयोजन की ख़ास बात यह है की यहाँ उम्र की कोई सीमा नही रखी गई है.किसी भी भाषा बोली में ऑडिशन  दिया जा सकता है. ऑडिशन की जानकारी मिलते ही गायकी का शौक रखने वाले स्वत: रजिस्ट्रेशन के लिये पहुँच रहें है.ग्रेंड फिनाले के दिन सिरहासार चौक में फाइनलिस्ट के बीच गायकी प्रतियोगिता कराई जायेगी जिसमे विजय होने वाले प्रथम प्रतिभागी को 1 लाख का ईनाम दिया जायेगा,दुसरा पुरुष्कार 51 हजार,तीसरा 31 हजार रखा गया है. ग्रेंड फिनाले के निर्णायक बाहर से बुलाएं गयें हैं..सुरसंग्राम का आयोजन कराने वालों में  अध्यक्ष आर.के नायडू,उपाध्यक शेलेश जारी,महेश ठाकुर सचिव अफजल अली एवम विकास श्रीवास्तव,अनिल लुंकड,ह्र्बन्धू ठाकुर,सचिन गुप्ता,श्रीनिवास नायडू,धर्मेन्द्र महापात्र,दीप्ती पांडे,विजय श्रीवास्तव,जितेन्द्र झा,सलीम संजरी,बी.नागेश,कविता बिजोलिया,आशा सोनी,रेशमा अली,राजकिशोर गुप्ता,अतुल शुक्ला और मुकुल विश्वास अहम भूमिका निभा रहें हैं।

Related Posts

जल जीवन मिशन अंतर्गत एमआईएस एवं आईईसी कोऑर्डिनेटर की हुई संभाग स्तरीय कार्यशाला

जगदलपुर 13 मार्च 2025/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंडल कार्यालय जगदलपुर में गुरुवार को बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत आईएसए, एमआईएस एवं आईईसी कोऑर्डिनेटर…

स्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता यदु ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशा  

जगदलपुर 13 मार्च 2025/ जगदलपुर शहर के राजेन्द्र प्रसाद वार्ड निवासी कुमारी संचिता यदु अपनी हायर सेकंडरी की पढ़ाई के बाद रोजगार की तलाश में थी लेकिन वर्तमान समय में हर किसी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *