बीजापुर 12 अप्रैल 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत राकेश माड़वी, दुला पूनेम, कारम सोमारू, सुरेश माड़वी, जमली कुरसम, राधा कुड़ियम, शंकर कश्यप, राजू पुनेम एवं सुखराम गायता प्रत्येक को प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि 10-10 हजार रूपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
सैंड आर्ट के माध्यम से दिखी विष्णु सरकार के सुशासन और विकास की झलक
https://youtube.com/shorts/CNX_Yw-tvac?si=Sf6_WAzAb6qsyk1T रायपुर 13 दिसम्बर 2024/छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट श्री…