
नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार, नायब तहसीलदार श्री सर्वेश कुमार पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के लिए एसडीएम उदयपुर श्री बनसिंह नेताम एवं नायब तहसीलदार सुश्री दीप्ति जायसवाल की ड्यूटी लगाई गई है। स्थानीय सर्किट हाउस अंबिकापुर के लिए
तहसीलदार अंबिकापुर श्री उमेश्वर सिंह बाज एवं नायब तहसीलदार श्री अजय कुमार गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। मीटिंग हाल तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, एसडीएम सीतापुर श्री नीरज कौशिक, एसडीएम धौरपुर (लुंण्ड्रा) श्री जे.आर. सतरंज एवं नायब तहसीलदार श्री जयेश कंवर को आगमन के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने अधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है।