बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ और अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर गोविंदा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। गोविंदा इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर देख फैंस हंसने पर मजबूर हो जाते थे। 90 के दशक में वह जब भी स्क्रीन पर नजर आते लोगों को खूब हंसाते। आज भी कॉमिक टाइमिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। उस दौर में वह बॉलीवुड के तीनों खान को अकेले ही कांटे की टक्कर देते थे। तो चलिए आज अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें…
गोविंदा इंडस्ट्री के वो अभिनेता हैं, जो जिस फिल्म को छू देते थे वो ब्लॉकबस्टर साबित होती थी। गोविंदा उस वक्त वो करके दिखा देते थे, जो तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान) भी नहीं कर पाते थे। गोविंदा ने 22 साल की उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया था, जो शायद ही किसी ने पाया हो। एक समय पर जिस गोविंदा को कोई नहीं जानता था, वह 22 साल की उम्र में ही 50 फिल्में साइन कर चुके थे। अपने करियर में उन्होंने 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
गोविंदा की फिल्मों को लोग इतना पसंद करते थे कि उन्हें देखने के लिए थिएटर के बाहर लाइन लगती थी। उस वक्त थिएटर में भारी भीड़ देखकर ही लोगों को अंदाजा हो जाता था कि उनकी फिल्म लगी है। ‘राजा बाबू’, ‘शोला और शबनम’, ‘कुली नंबर 1′,’दीवाना मस्ताना’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दूल्हे राजा’ कुछ ऐसी ही फिल्में हैं, जो सुपरहिट साबित हुई थीं। वहीं, अभिनेता की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।