Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the event-tickets domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u570692103/domains/imnb.org/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u570692103/domains/imnb.org/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
प्रभारी सचिव रेणु जी.पिल्ले ने ली अधिकारियों की बैठक – IMNB NEWS AGENCY

प्रभारी सचिव रेणु जी.पिल्ले ने ली अधिकारियों की बैठक

*आवास प्लस सर्वे, पीएम जनमन, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की*

*समन्वय-सहयोग के साथ कार्य करने की भावना को प्रभारी सचिव ने सराहा*

धमतरी, 11 अप्रैल 2025/ प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अध्यक्ष, व्यापम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा धमतरी जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रेणी जी. पिल्ले ने आज कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस सर्वे, आवास मित्र, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, कचरा कलेक्शन इत्यादि की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि अब तक 6 हजार 616 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। यह भी बताया गया कि पीपरहीभर्री और मसानडबरा में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कॉलोनी बनाई जा रही है। श्रीमती पिल्ले ने जिले में समन्वय-सहयोग के साथ कार्य करने की भावना को सराहा। उन्होंने कहा कि धमतरी जिला हमेशा अग्रणी जिला रहा है। श्रीमती पिल्ले ने कहा कि बैठक में अधिकारियों ने उन बिन्दुओं को भी अंकित किया है, जो पूरे नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि कमियों को सामने लाने से ही उनका निराकरण किया जा सकता है।
बैठक में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले में सुशासन तिहार के तहत लग रहे समाधान शिविरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके सफल आयोजन के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस काम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हॉस्टल वार्डन, मितानिन सहित अन्य मैदानी अमले को भी दायित्व सौंपा है। प्राप्त आवेदन पत्रों की सही-सही मार्किंग और पोर्टल पर अपलोड करने के लिए जनपद पंचायतों को केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही इन समाधान शिविरों में अधिक से अधिक लोग अपनी समस्या, मांग और शिकायतें रख सकें, इसके लिए पोस्टर, सोशल मीडिया और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए भी प्रचार-प्रसार किया गया है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में अब 53 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण भी किया गया। कलेक्टर ने बताया कि अधिकतर आवेदन आवास, महतारी वंदन, भूमि पट्टा, साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि से संबंधित हैं। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने जिले के ऐसे ग्रामों की जानकारी ली, जहां पानी का स्तर कम हो जाता है, उन क्षेत्रों में जल प्रदाय के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिन-जिन गांवों में पाईपलाईन बिछाने और मरम्मत का काम पूरा हो गया है, वहां जल प्रदाय के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर पम्प संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही जलकर राशि भी वसूली की जा रही है।
बैठक में आयुक्त, नगर निगम श्रीमती प्रिया गोयल ने बताया कि शहर को सुन्दर और व्यवस्थित बनाने के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में हाईटेक बस स्टैण्ड, ऑडिटोरियम, कांटा तालाब में चौपाटी निर्माण, वर्कशाप के पास कलाकेन्द्र और एमफी थिएटर और नालंदा परिसर बनाए जाने योजना है। इसके साथ ही बरसात से पहले जल भराव क्षेत्रों में आवश्यक कार्य भी कराया जाना है। प्रभारी सचिव ने ऐसे स्थान जहां पानी का भराव अधिक है वहां रिचार्ज सिस्टम बनाने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के कुपोषित बच्चां को एनआरसी में भर्ती कराएं और उनकी समुचित देखभाल करें। इसके साथ ही बच्चों के पालकों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाले पोषक पदार्थों के प्रति जागरूक करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि अधिकारी एवं साथी ग्रुप के सदस्यों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, महतारी वंदन योजना के तहत जिन महिलाओं को तकनीकी कारणों की वजह से भुगतान नहीं हो रहा, उसका निराकरण कर शीघ्र राशि भुगतान करने कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए गर्मी में होने वाले बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रभारी सचिव ने ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति केन्द्रों में आने वाले लोगों की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने निर्देशित किया कि नशामुक्ति केन्द्र से निकलने वाले व्यक्ति की भी फॉलोअप लेते रहें। उन्होंने नशामुक्ति के इस अभियान में एसएचजी की महिलाओं को भी शामिल करने कहा। बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी महाअभियान और धरती आबा जनजाती ग्राम उत्कर्ष अभिया की भी समीक्षा की गई।
बैठक में प्रभारी सचिव श्रीमती पिल्ले ने जिले में औद्योगिक गतिविधियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि जिले में औद्योगिक पार्क के जरिए बड़े उद्योंगो को लाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में रेल्वे और भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़कों से जुड़ जाने से जिले में व्यापार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं आर्थिक गतिविधियां भी संचालित होंगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जाएगा

    कलेक्टर मिश्रा ने धमतरी जिले को जलाभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया आदेश के सफल क्रियान्वयन के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त धमतरी । धमतरी जिले में औसत वर्षा से कम वर्षा होने…

    अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन मिक्सड डबल्स में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया

    *छत्तीसगढ़ ने पहली बार जीता गोल्ड* *सूरज सिंह परिहार आईपीएस और आकर्षि कश्यप डीएसपी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया* *स्पर्धा का रजत पदक भी छग के नाम रहा*…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जाएगा

    सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जाएगा

    प्रदेश में लगेंगे किसान मेले: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    प्रदेश में लगेंगे किसान मेले: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    न्यूनतम शुल्क में अधिकतम उपचार सुविधाएं देना मानवता की है सच्ची सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    न्यूनतम शुल्क में अधिकतम उपचार सुविधाएं देना मानवता की है सच्ची सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    16 अप्रैल को मंडला से होगी लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    16 अप्रैल को मंडला से होगी लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव