![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2024/08/IMNB-LOGO-2.jpg)
जशपुरनगर 27 जनवरी 2025/ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे सारे देश में दो मिनट का मौन रखा जाता है। इस दिवस को मनाए जाने हेतु भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा स्थायी अनुदेश निर्धारित किये गये है। दिये गये निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।