
मुंबई । आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक मॉक ऑक्शन करवाया, जिसमें ऋषभ पंत पर ऐसी बोली लगी है जिसे देख सब हैरान रह गए। केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन है और इस टीम ने आगामी सीजन के लिए कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस ऑक्शन में जोस बटलर भी बंपर बोली को देख सब चकित रह गए हैं।
इस मॉक ऑक्शन में कुल 5 टीमों को रखा गया था और प्रत्येक टीम के पास 51 करोड़ रुपये का बजट था। 51 करोड़ रुपये, वही रकम है जो मेगा ऑक्शन के लिए KKR के पास बची हुई है क्योंकि कोलकाता ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 69 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। इनके नाम रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह हैं। केकेआर फ्रैंचाइजी ने कुल 30 सुपर फैंस का चयन किया और उन्हें पांच ग्रुप में बांट दिया। इन सभी सुपर फैंस ने अपने पसंदीदा प्लेयर्स पर बोली लगाई।
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत पर जबरदस्त बिडिंग वॉर देखा गया। यह मॉक ऑक्शन 13 नवंबर को हुआ, जिसमें पंत पर 18.75 करोड़ रुपये की बोली लगी। बताते चलें कि इस मॉक ऑक्शन में पांच टीमों का नाम नोबल नाइट्स, पर्पल नाइट्स, गोल्डन नाइट्स, थंडर नाइट्स और रीगल नाइट्स रहा। इनमें से पंत को गोल्डन नाइट्स ने 18.75 करोड़ रुपये की रकम देकर खरीदा।
इस ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी जोस बटलर रहे, जिन पर 17.25 करोड़ रुपये की बोली लगी। तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे, जिनपर 14.75 करोड़ रुपये की बोली लगी। IPL 2024 में KKR को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर महज 4.4 करोड़ रुपये की बोली लगी। बता दें कि रिपोर्ट्स अनुसार श्रेयस अय्यर ने 30 करोड़ रुपये की मांग की थी।