जांजगीर. जिले में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला झुलस गई है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के बारगांव में बिजली गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं बबीता तुर्कानी (35) और धनबाई कश्यप (40) की मौत हो गई है जबकि हीरा बाई लहरे (50) झुलस गई है.
उन्होंने बताया कि तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं उसी दौरान सुबह करीब 11 बजे हल्की बारिश के साथ बिजली गिरी. हादसे में बबीता और धनबाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हीरा बाई गंभीर रूप से झुलस गई. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि घायल महिला को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.