शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के प्राचार्य ने बताया कि रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र 26 अप्रैल 2024 तक कार्यालयीन अवधि के दौरान आवेदन प्राप्त व जमा कर सकते है। इन कक्षाओं हेतु हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक पं.जवाहर लाल नेहरू शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र निःशुल्क आवेदन पत्र अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर वही जाम कर सकते हैं अथवा अपना पूर्ण विवरण एवं फोटो के साथ सीधे पं. जवाहर लाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में भी आवेदन जमा कर सकते हैं या डाक द्वारा भेज सकते हैं। परीक्षा में बैठने की न्यूनतम पात्रता पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। चयनित बच्चों को अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा एवं पिछली कक्षा का परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करने पर स्थाई प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों को विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। चयन परीक्षा के मेरिट के आधार पर छात्रों को कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
पं.जवाहर लाल नेहरू शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम हिन्दी माध्यम द्वारा संचालित पूर्णतः आवासीय विद्यालय है। यहां शासन द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाती है। इच्छुक छात्र व अभिभावक विद्यालय की वेबसाईट www-govtmodelhssjahspur.in से भी प्रवेश परीक्षा फार्म और प्रवेश संबंधी जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं।
जशपुरनगर 12 अप्रैल 2024/ पं.जवाहर लाल नेहरू शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं से 9वीं एवं कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों में छात्रों के प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक छात्रों से 09 से 26 अप्रैल 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्यालय में कक्षा 6वीं में 35, 7वीं में 03, 8वीं में 03, 9 वीं में 04, एवं 11 वीं में 10 रिक्त सीटों पर छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा।