जशपुरनगर : जिला पंचायत सीईओ ने की विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा

जशपुरनगर 13 जून 2024/जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने विगत दिवस को विकासखंड कांसाबेल के जनपद सभा कक्ष में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, विकासखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करने व मनरेगा में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जय गोविंद गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा व अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, और महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों डबरी निर्माण,तालाब गहरीकरण, कुंआ निर्माण, भूमि समतलीकरण आदि की विस्तृत समीक्षा की और पूर्व वर्षों के लंबित कार्यों को गंभीरता से लेते हुवे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।ऐसे कार्य जिन्हे बारिश के दौरान कराया जा सकता है उन्हे चिन्हांकित कर अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करे साथ ही ग्राम पंचायतों में पर्याप्त  कार्य स्वीकृत करा के प्रत्येक जॉब कार्ड धारी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए मयाली नेचर कैम्प के निकट स्थित हेलीपैड पहुंचे

मुख्यमंत्री श्री साय का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला से किया गया आत्मीय स्वागत मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री राम प्रताप सिंह और…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से मांगे सुझाव, ताकि प्राधिकरण से क्षेत्र में कराया जा सके अच्छा कार्य  जशपुरनगर 22 अक्टूबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *