Saturday, September 7

जशपुरनगर : सीएचसी शब्दमुण्डा में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति सह नियमित टीकाकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

बच्चों का टीकाकरण एवं लोगों को किया गया स्वास्थ्य जांच
कुष्ठ रोगी की पहचान, मोबितयाबिंद की जांच एवं उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का किया गया चिन्हांकन
जशपुरनगर 21 मई 2024/कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम मड़वाकानी के सीएचसी शब्दमुण्डा में ग्राम स्वास्थय स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक सह नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य दल द्वारा मितानिनों के माध्यम से गांव के सरपंच, पंच, आंगनबाडी, समस्त समूह की महिला, शिक्षा मित्र, बिहान की महिलाएं, पोषण समिति के अध्यक्ष सचिव, स्वच्छता समिति के सदस्य एवं  गांव के समस्त महिलाओं के उपस्थिति में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। जहां छोटे बच्चों को टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच किया गया।
               इस दौरान  उप स्वास्थ्य केंद्र शब्द मुंडा में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कुष्ठ रोगी की पहचान, मोबितयाबिंद के मरीजों की जांच, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन के संबंध में जानकारी दी गई। गांव में एक कुष्ठ रोगी की चिन्हांकन किया गया। जिनको 3 वर्ष पूर्व से कुष्ठ के लक्षण परिलक्षित थे। ब्लॉक स्तरीय दल सह उनसे मुलाकात कर प्राथमिक जांच किया गया। जहां कुष्ठ के पूर्ण लक्षण का चिन्हांकन किया गया।
               मोतियाबिंद मरीजों का चिन्हांकन सत्र में उपस्थित लोगों में 2 पुरुष और 3 महिला जिनका नेत्र चिकित्सा से सम्बंधित मरीजों का चिन्हांकन किया गया। उच्च जोखिम गर्भवती लक्षण से सावधान रहने के तरीके बताए गए। एक मध्यम कुपोषित बच्चे का चिन्हांकन कर एनआरसी बगीचा हेतु सलाह दिया गया। ग्राम विकास निधि से गांव में 1000 मूनगा के पौधा और 1000 पपीता पौधा वितरण की माग पंचायत में रखने को निर्धारीत किया गया।  थैलेसेमिया मरीज से मुलाकात सीएचसी कांसाबेल और जिला अस्पताल जशपुर में लगभग प्रत्येक माह रक्त ट्रांसफ्यूजन करवाने वाले मरीज के परिजन से मुलाकात कर हाल स्थिति के विषय में जानकारी लिया गया। 7 मुख स्वास्थ्य से सम्बंधित 8 मरीजों का चिन्हांकन कर सीएचसी कांसाबेल में डेंटिस्ट से चिकित्सा हेतु परामर्श किया गया। इस दौरान  शब्दमुंडा के समस्त स्टॉफ सहित बी.पी.एम., बीईटीओ, एनएमए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *