जशपुरनगर : स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

07 मई को मतदान करने घर-घर जा कर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे आमंत्रित
मतदाताओं को जागरूक करने में नारी शक्ति निभा रही अहम भूमिका
जशपुरनगर 03 मई 2024/शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने हेतु जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रैलियों तथा सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर नारे एवं स्लोगन लिखकर मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों तथा कॉलेजों में भी नवीन मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
        इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर एवं एस.डी.एम. बगीचा श्री ओंकार यादव के मार्गदर्शन में सेक्टर क्रमांक 16 भितघरा और ग्राम जुरुडांड स्वीप कार्यक्रम के तहत के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही यहां के सभी मतदाताओं को पर्ची वितरित की गई। वही मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला शिक्षिकाएं घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान दिवस 07 मई 2024 को सुबह जल्दी मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। मतदाता जो गांव से बाहर हैं उन्हें मतदान दिवस पर गांव आकर मतदान करने की अपील लगातार की जा रही है। इस दौरान सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अन्य ग्रामों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि जारी है। जिसके जरिए सभी को  लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related Posts

कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों और वृद्धजनों संग मनाई होली प्रेम, भाईचारा  और सौहार्द पूर्वक होली का त्योहार मनाने अपील की

अम्बिकापुर 13 मार्च 2025/ रंगोत्सव के अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने समाज के विशेष वर्गों के साथ खुशियां बांटने का अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने शासकीय बौद्धिक मंदता विद्यालय के…

किसान नरेन्द्र प्रसाद साय प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना से लाभ लेकर कर रहे खरीफ एवं रबी फसल’

जशपुरनगर 13 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को खरीफ फसल के अलावा अब हर सीजन खरीफ एवं रबी दोनों फसलों का लाभ दिया जा रहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *