
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द्र, एकता और हृदयों को जोड़ने का पर्व है। उन्होंने सभी से समाज में समरसता बनाए रखने और ज़रूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया।
इस दौरान बच्चों और वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियों की चमक नजर आई। बच्चों और बुजुर्गों ने रंगों और मिठाइयों के साथ खूब आनंद लिया। उनकी मुस्कान और उत्साह ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी से प्रेम, भाईचारा और सौहार्द पूर्वक होली का त्योहार मनाने की अपील की।