
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी लोकसेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है अथवा परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in से स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 11 अप्रैल का स्लॉट (अपॉइंटमेंट) लेकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रनपुर में अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते है।