Saturday, September 21

राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में जिले के श्रमिकों के खाते में 1.70 करोड़ से अधिक राशि हस्तांतरित

कांकेर । विष्वकर्मा जयंती एवं छत्तीसगढ़ श्रम दिवस के अवसर आज राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन-2024 का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय रायपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन द्वारा छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अन्तर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेष के श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों को डॉरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से राषि हस्तांतरित कर लाभान्वित किया गया।
उक्त श्रमिक सम्मेलन में कांकेर जिले के कुल 03 हजार 936 श्रमिकों को 01 करोड़ 70 लाख 45 हजार 348 रूपए से लाभान्वित किया गया। उक्त राशि में मुख्यमंत्री नोनी सषक्तिकरण सहायता योजना में 241 हितग्राहियों को रूपये 48 लाख 20 हजार, मिनीमाता महतारी जतन योजना के 227 महिला हितग्राहियों को रूपये 45 लाख 40 हजार, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के 112 श्रमिकों को रूपये 04 लाख 14 हजार 289, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के 273 श्रमिकों को रूपये 09 लाख 61 हजार 309, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के 15 हितग्राहियों को रूपए 22 हजार 500, मुख्यमंत्री नोनी बाबु मेधावी षिक्षा सहायता योजना के 82 हितग्राहियों को रूपये 04 लाख 40 हजार 500 की राशि शामिल है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के 10 हितग्राहियों को रूपये 02 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 12 श्रमिकों के उत्तराधिकारियों को रूपये 12 लाख एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःषुल्क गणवेष एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राषि योजना के 2766 हितग्राहियों को रूपये 37 लाख 15 हजार की राशि दी गई। साथ ही छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अन्तर्गत सफाई कर्मकार छात्रवृति योजना के 03 श्रमिकों को 06 हजार रूपए, असंगठित महतारी जतन योजना के 18 श्रमिकों को रूपये 03 लाख 60 हजार, ठेका श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के 52 श्रमिकों को कुल रूपये 50 हजार 750, असंगठित छात्रवृत्ति योजना के 123 श्रमिकों को रूपये एक लाख 15 हजार एवं असंगठित मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनान्तर्गत 02 श्रमिकों के उत्तराधिकारियों को रूपये 02 लाख रूपये डॉरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से प्रदाय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *