दुष्कर्म मामले में एनएसयूआई महासचिव गिरफ्तार

कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच पुलिस ने एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को कालेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रुहाब मेमन को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया था क्योंकि वह भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने पुलिस में रेहाब के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि रुहाब मेमन ने कालेज में दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी। इस दौरान से रुहाब ने उसका नंबर ले लिया था, बीती शाम रुहाब कांकेर पहुंचा और फोनकर घड़ी चौक में बुलाया। जिसके बाद उसने पढ़ाई के विषय में चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया। उसे शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीडि़ता ने किसी तरह अपनी जान बचाकर कोतवली थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर बीती रात रेहाब को गिरफ्तार कर लिया।

Related Posts

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक

रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि…

जनदर्शन में मिले आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण: कलेक्टर नम्रता गांधी

धमतरी । जिले के शहरी और ग्रामीण सहित दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, मांग और शिकायत संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *