हमारा मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और इसके लिए विभाग द्वारा कई योजनाओं और कार्यक्रमों का किया जा रहा संचालन

रायपुर : 04 जुलाई 2024-  महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि रेडी टू ईट की सप्लाई में किसी भी प्रकार की रुकावट की खबरें निराधार हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और सप्लाई चैन सुचारू रूप से चल रही हैं।

उन्होंने कहा, “जब भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री थे तब महिलाओं की हक छीन कर यह काम एनजीओ को दिया गया था लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद फिर से महिलाओं को इस काम में लगाया जा रहा है। हम महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

श्रीमती राजवाड़े ने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया में जो खबरें आई हैं, वे गलत जानकारी पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि बीज निगम के 162 करोड़ रुपये के पेमेण्ट को लेकर कोई भी अवरोध नहीं है और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।
श्रीमती राजवाड़े ने जोर देते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए विभाग ने कई योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया है। भाजपा सरकार आने के बाद से महिलाओं को रेडी टू ईट सप्लाई का काम वापस दिया जा रहा है ताकि उन्हें रोजगार और आर्थिक स्थिरता मिल सके।

Related Posts

पुनर्वास व रोजगार की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधन के अधिकारी प्रभावी कार्यप्रणाली करें तैयार -उपमुख्यमंत्री अरुण साव

भू विस्थापितों के मुआवजे व नौकरी को लेकर आने वाली दिक्कतों को शीघ्रता से दूर करने के दिए निर्देश सभी संयंत्रों  को अपने लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने…

अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली अद्यतन करें, नई ऊर्जा व सोच के साथ तत्परता से करें काम : अरुण साव

*उप मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की* *नशीली, नकली और अवैध दवाईयों की बिक्री पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के दिए निर्देश* *राजस्व…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *