– पीएचई विभाग की टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण कर पेयजल स्रोतों का लिया गया सैंपल
राजनांदगांव 04 अगस्त 2024। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खपरीखुर्द में डायरिया की शिकायत मिलते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर वहां के पेयजल स्त्रोतों का सैंपल लिया गया। पूर्व में भी समय समय पर विभाग द्वारा पानी का सैंपल लिया जाता रहा है। ग्राम में उल्टी-दस्त की खबर मिलते ही पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित टीम द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर वहां के स्रोतों के जल के नमूनों का सैंपल लिया गया तथा सभी सैंपल को संग्रहित कर उसे जांच हेतु लैब भेजा गया। विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों को अपने घर के साथ-साथ सामुदायिक स्कूल, भवन एवं हैंडपंप जैसे जगह पर भी स्वच्छता रखने संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं और भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए कुल 16.6 बल्क लीटर अवैध मदिरा किया गया जप्त
राजनांदगांव 14 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री…