
राजनांदगांव 12 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधरोपण के लिए पौधों का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत विकासखंड डोंगरगढ़ के शासकीय उद्यान रोपणी अछोली में आरपीवाय पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत चयनित 350 कुपोषित बच्चों के लिए 6 फलदार पौधे, सब्जी बीज, वर्मी खाद का वितरण किया गया। इस तहत 2 हजार कुपोषित बच्चों के लिए पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत 1 हजार रूपए अनुदान में सब्जी बीज, वर्मी कम्पोस्ट, फलदार पौधे तथा 1479 आंगनबाड़ी एवं 46 छात्रावास, आश्रम के लिए 4 पपीता 5 मुनगा पौधरोपण के लिए प्रदान किए गए। जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों को हरी-सब्जी एवं फल, पौष्टिक आहार में शामिल करने के लिए पोषण बाड़ी में व्यापक पैमाने पर पौधे लगाये जा रहे हैं।