जशपुरनगर 11 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार से निरंतर जुड़ रही है। लक्ष्मी स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती प्रीति गुप्ता ने शुरू किया स्वयं का श्रृंगार दुकान
श्रीमती प्रीति गुप्ता ने बताया कि वह बगीचा विकासखण्ड मुख्यालय से 12 कि.मी. के दूरी पर स्थित ग्राम बुढ़ाडांड़ की निवासी है। लक्ष्मी स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि पहले वह समूह से जुड़ी नहीं थी। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके बाद वह समूह में जुड़ी और उससे 1 लाख रूपए का समूह के माध्यम से मुद्रा लोन मिला। उस लोन के राशि से प्रीति गुप्ता ने अपने गांव बुड़ाडांड़ से 12 किलोमीटर की दूर पर स्थित बगीचा में श्रृंगार दुकान खेली है।
उन्होंने बताया कि समूह में जुड़ने से पहले उन्हें लोन में पैसा मिलने में परेशानी हो रही थी। समूह से जुड़कर उन्हें मुद्रा लोन के माध्यम से 1 लाख रूपए की राशि मिली है। जिससे वे अपना श्रृंगार की दुकान चला रही है। उन्होने बताया कि दुकान खोले हुए चार माह से अधिक हो गई है। प्रतिदिन 4 से 5 हजार तक के सामान की बिक्री हो जाती है। जिससे उनको प्रतिदिन 1 हजार तक की शुद्ध लाभ हो रही है। प्रीति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में परिवर्तन आया है उनके पास पैसे आने लगे है जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।
प्रीति ने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को समूह में जुड़ना चाहिए और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। प्रीति ने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है अब वह घर से बहार आने-जाने लगी है बैंक सहित अन्य बाहरी कामों को स्वयं से कर पाती है। इस प्रकार अब प्रीति समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर हो गई है। इस प्रकार वह छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ उठा रही है।
समूह के माध्यम से मुद्रा लोन 1 लाख रुपए की लागत से शुरू की श्रृंगार दुकान
प्रतिदिन 1 हजार तक की हो रही आमदनी
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद