राजनांदगांव : डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल थीम आधारित तैयार आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 175 ढारा

ढारा मतदान केन्द्र में सेल्फी पाईंट, प्राकृतिक झरनें, जलाशय, दीवार लेखन से सजेगा
– प्राकृतिक रूप से सजा मतदान केन्द्र ढारा का प्रवेश द्वार


राजनांदगांव 25 अप्रैल 2024। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम ढारा के मतदान केन्द्र को डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल की थीम पर आकर्षक बनाया गया है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव के लिए द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने आदर्श मतदान केन्द्रों को क्षेत्र विशेष थीम आधारित मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री सुरूचि सिंह ने बताया कि डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत ढारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 175 को आदर्श मतदान केन्द्र को आकर्षक डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल थीम आधारित तैयार किया गया है। डोंगरगढ़ को धर्मनगरी के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए मतदान केन्द्र क्रमांक 175 ढारा को डोंगरगढ़ शहर के धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों के पहचान पर बनाया गया है। मतदान केन्द्र में डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल संबंधी सेल्फी पाईंट, डोंगरगढ़ के समीप पाये गये प्राकृतिक झरनों एवं जलाशयों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रवेश द्वार को प्राकृतिक रूप से सजावट, दीवार लेखन सहित अन्य गतिविधियां की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ शहर पर्यटकों के लिए विशेष भूमिका रखता है। डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम पर्यटन स्थल भी है। यहां पर प्रसिद्ध मॉ बम्लेश्वरी देवी मंदिर 1600 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। माँ छोटी बम्लेश्वरी देवी मंदिर, छत्तीसगढ़ में एक मात्र यात्री रोपवे है, यह भी एक अतिरिक्त आर्कषण केन्द्र है। यह शहर धार्मिक सद्भाव के लिए जाना जाता है यहाँ हिन्दु धर्म के अलावा बौद्ध, सिख, ईसाई, जैनियों की भी काफी आबादी है। बौद्ध धर्म स्थली प्रज्ञागिरी पहाड़ की चोटी पर स्थित 30 फीट उंची भूमि एक और आर्कषण केन्द्र है। इसके अतिरिक्त जैन धर्म स्थली के रूप में चंद्रगिरि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। ईसाई समाज करवारी पहाड़ी की नोक पर एक विशाल क्रॉस है। डोंगरगढ़ शहर प्राकृतिक सौदर्य एवं झरनों के लिए भी जाना जा रहा है। ग्राम पंचायत ढारा के समीप डंगोरा बांध में प्राकृतिक झरनों की खोज की गई है। इसी प्रकार डंगोरा बांध की प्राकृतिक सौदंर्य भी आर्कषण केन्द्र बन गया है।  इसी प्रकार ग्राम पंचायत बोरतालाब के आश्रित ग्राम कौहापानी के जंगल में प्राकृतिक वॉटरफाल की ऊँचाई करीब 80 फीट है। पनियाजोब जलाशय, मडिय़ान जलाशय भी प्राकृतिक आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है । डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल होने से प्रति वर्ष लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं जिससे स्थानीय निवासियों को व्यवसायिक दृष्टिकोण से हजारों व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होता है। सभी जानकारी आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 175 में की जावेगी, जिससे सभी वर्ग के लोग आकर्षित एवं उत्साहित होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचेगे।

Related Posts

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड के 44 ग्रामों में पेयजल के लिए राजस्व मद से नवीन नलकूप खनन के कार्यों…

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के वेतन दर निर्धारित

– 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरें राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य में प्रभावशील न्यूनतम वेतन अधिनिमय 1948 में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

आबकारी विभाग की कार्यवाही 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड पाव कुल 16.100 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया जब्त

आबकारी विभाग की कार्यवाही 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड पाव कुल 16.100 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया जब्त

खेल खेल में ग्रामीण सीख रहे हैं जल संरक्षण का महत्व नीमगांव में जल जागृति जशपुर अभियान विभिन्न नवाचारी तरीकों से सिखाये गए जल संरक्षण के तरीके

खेल खेल में ग्रामीण सीख रहे हैं जल संरक्षण का महत्व नीमगांव में जल जागृति जशपुर अभियान विभिन्न नवाचारी तरीकों से सिखाये गए जल संरक्षण के तरीके

जल जागृति अभियान अंतर्गत लोदाम में तालाब साफ करने लोगों ने किया श्रमदान

जल जागृति अभियान अंतर्गत लोदाम में तालाब साफ करने लोगों ने किया श्रमदान

बालकों कैंसर अस्पताल के द्वारा कुनकुरी सीएचसी में कैंसर मरीजों की जांच एवं उपचार 7 एवं 8 अप्रैल को

बालकों कैंसर अस्पताल के द्वारा कुनकुरी सीएचसी में कैंसर मरीजों की जांच एवं उपचार 7 एवं 8 अप्रैल को