दुर्ग – पंचशील नगर,बोरसी निवासी सेवानिवृत बीएसपी कर्मी पी दिवाकरन और उनकी पत्नी सी मनोनमेनी ने एकसाथ देहदान कर मानवता की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है। देहदान हेतु प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी ने उनके घर जाकर की गई काउंसलिंग के पश्चात् राजीवलोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, चंदखुरी के नाम से मरणोपरांत मृत शरीर अध्ययन हेतु देने की वसीयत जारी की गई! इस पुनीत कार्य हेतु बीएसपी में अधिकारी उनके आईडी प्रदीप ने उनकी वसीयतों में साक्षी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ! देहदान की इस नेक पहल के दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत बैनर्जी और हरेन्द्र शर्मा की भी विशेष सहभागिता रही ! संस्था प्रनाम के द्वारा अप्रैल 2008 से देहदान व नेत्रदान हेतु लगातार अभिनव पहल की जा रही है ! प्रनाम का कार्यालय भिलाई में 6बी/सड़क-19/सेक्टर-5 में स्थित है जिसका मोबाइल नंबर. 9479273500 है !
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक
पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…